Breaking News

TVS ने अपने iQube Electric स्कूटर की कीमतों में की भारी कटौती, खरीदने से पहले देखें नया रेट

 टीवीएस मोटर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की कीमतों में बड़ी कटौती देखने को मिली है। कंपनी ने जानकारी दी कि उसने फेम 2 योजना के तहत सब्सिडी में बदलाव के बाद अपनी आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती की है।

TVS iQube Electric स्कूटर 4.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. ये एक बार फुल चार्ज करने पर 75 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 kmph है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड सकता है.

पिछले हफ्ते सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया चरण दो (फेम इंडिया दो) योजना में आंशिक संशोधन किया था। जिसके बाद कंपनी ने कीमतों में कटौती का ऐलान किया है।

 स्कूटर में एडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर दिया गया है. इस स्कूटर में जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट /एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें कुछ हाइटेक फीचर्स भी दिए गए हैं. इनमें क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनोमी और पावर मोड, डे एंड नाईट डिस्प्ले और रीजनरेटिव ब्रेकिंग शामिल है.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...