Breaking News

टीवीएस मोटर ने भारतीय मार्किट में लांच किया इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर, ये होगा मूल्य

टीवीएस मोटर कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उतर गयी है. कंपनी ने ई-स्कूटर पेश किया है. कर्नाटक में इसकी कीमत (सड़क पर) 1.15 लाख रुपये है. इस ई-स्कूटर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिम में 4.4 केवी की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. यह 78 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है. एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह 75 किलोमीटर दौड़ सकता है.

यह स्कूटर शून्य से 40 किलोमीटर की रफ्तार 4.2 सेकेंड में पकड़ सकता है. इस मॉडल में टीवीएस स्मार्टएक्सनेक्ट प्लेटफार्म है, जिसमें कई तरह की विशेषताएं मसलन जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज नेविगेशन आदि की सुविधा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनवासन ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया.

टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री जनवरी में 16.88 प्रतिशत घटकर 2,34,920 इकाई रही. कंपनी मुख्य रूप से दो पहिया तीन पहिया वाहन बनाती है. टीवीएस मोटर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल जनवरी महीने में 2,82,630 इकाइयां बेची थी. दो पहिया वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 18.13 प्रतिशत घटकर 2,20,439 इकाई रही जो जनवरी 2019 में 2,69,277 इकाई थी. बयान के अनुसार घरेलू बिक्री इस साल जनवरी में 28.71 प्रतिशत घटकर 1,63,007 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 2,28,654 इकाई थी. हालांकि आलोच्य महीने में कुल निर्यात 34 प्रतिशत बढ़कर 70,784 इकाई रहा जो एक साल पहले जनवरी महीने में 52,650 इकाई था.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...