Breaking News

Twitter ने विनय प्रकाश को दिया भारत के लिए निवासी शिकायत अधिकारी का पद, ये होगा खास

आईटी नियमों को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच जारी तनाव अब थमने की उम्मीद है। ट्विटर ने भारत के लिए निवासी शिकायत अधिकारी (Resident Grievance Officer) नियुक्त किया है।

कंपनी ने 26 मई 2021 से 25 जून 2021 के लिए अपनी अनुपालन रिपोर्ट भी प्रकाशित की है. 26 मई से लागू हुए नए आईटी नियमों के तहत यह एक और अनिवार्यता है. ट्विटर ने देश में शिकायत अधिकारी की कमान विनय प्रकाश को सौंपी है। कंपनी की वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है।

इससे पहले ट्विटर ने आईटी नियमों के तहत धर्मेंद्र चतुर को भारत के लिए अपना अंतरिम निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया था. चतुर ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था. ट्विटर के भारत में करीब 1.75 करोड़ यूजर्स हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट ने 31 मई को अधिवक्ता अमित आचार्य की याचिका पर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को नोटिस जारी किया था. कुछ महीने पहले भारत सरकार नए आईटी नियम लेकर आई थी और साथ ही सभी सोशल मीडिया कंपनियों को उसे लागू करने को कहा था, लेकिन तमाम चेतावनियों के बाद ट्विटर ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

About News Room lko

Check Also

सीएम सिद्धारमैया ने नेहा हिरेमथ के पिता से की बात, कहा- मुझे माफ करना, आपके साथ खड़ा हूं

कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की हत्या के बाद मंगलवार को मंत्री एचके पाटिल नेहा के ...