रायबरेली। योगी सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे Corruption भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर तमाम कोशिशें की जा रही हैं लेकिन हकीकत में उच्चाधिकारियों द्वारा जमीनी स्तर में उनका अमल ना करना कही न कही भ्रष्ट नौकरशाही को उजागर करता है।
सरकार के सख्ती के बाद भी नहीं थम रहा Corruption
नसीराबाद डीह ब्लॉक के रायपुरटोड़ी में आवास व शौचालय वितरण में नियमों को ताक पर रख कर Corruption व अनियमितता का खेल खेला गया है। पात्र को अपात्र और अपात्र को पात्र बनाया गया है। सबसे खास बात ये है कि डीह बीडीओ भी इस अनियमितता से अंजान है।
ग्रामीण राम प्रसाद, रामनरेश, अशोक कुमार, राकेश आदि लोगों कहना है कि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव संदीप रावत अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहें है। अपने खास को आवास व शौचालय वितरण में दो दो बार लाभ दिया है। पूर्व वर्ष में पैसा भी शेंक्सन हो गया परंतु निर्माण अभी भी शुरु नही हो पाया और उच्चाधिकारी भी मौन है, जबकि हम ग्रामीणो से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कई बार शिकायत भी की गयी परंतु ब्लॉक कर्मियों की मिली-भगत से कोई कार्यवाही नही की गयी।
ये भी पढ़ें – PM Modi: कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता की उपेक्षा की