Breaking News

विपक्ष की आपत्ति के बावजूद आज UP की जनसंख्या नीति जारी करेंगे CM योगी, जानें क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 का जारी करेंगे। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सीएम आवास पर ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सबको विश्व जनसंख्या दिवस पर यह शपथ लेनी होगी कि बढ़ती जनसंख्या को मिलजुलकर काबू में कर सकेंगे। समाज के प्रत्येक वर्ग को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा। वह दूसरे लोगों को भी इसके लिए जागरूक हो तभी एक बेहतर समाज बनाया जा सकता है।

2021-2030 के लिए प्रस्तावित नीति के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जारी गर्भ निरोधक उपायों की सुलभता को बढ़ाया जाना और सुरक्षित गर्भपात की समुचित व्यवस्था देने की कोशिश होगी।

कारण यही है कि परिवार नियोजन की योजनाओं का हर साल परिणाम बेहतर नहीं है। अब गांव स्तर पर परिवार नियोजन के संसाधन और सुविधाएं मौजूद है लेकिन लोगों की दूरियां परिवार नियोजन की सफलताओं में आड़े आ रही हैं। पिछले साल कोरोना के मध्य भी योजनाओं पर खासा असर दिखाई दिया।

About News Room lko

Check Also

अखिलेश-डिंपल दोनों ने उपचुनाव से शुरू की सियासी पारी, पति-पत्नी के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

कन्नौज: अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव की गवाह रही इत्रनगरी दो बार उपचुनाव की ...