Breaking News

गौरी लंकेश की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

बेंगलुरु। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में हुबली से विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें बेंगलुरू लाया गया है। दो दिन पहले ही विशेष जांच दल (एसआइटी) ने सातवें संदिग्ध व्यक्ति मोहन नायक (50) को गिरफ्तार किया है। 18 जुलाई को गिरफ्तार किए गए नायक को कोर्ट ने छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। यह जानकारी एसआइटी के जांच अधिकारी एमएन अंचेत ने दी।

पिछले साल हुई थी गौरी लंकेश की हत्या

गौरतलब है कि गौरी लंकेश की पिछले साल 5 सितंबर को उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि एसआइटी इससे पहले छह अन्य संदिग्धों परशुराम वाघमारे (26), केटी नवीन कुमार, अमोल काले, मनोहर एडवे, सुजीत कुमार उर्फ प्रवीण और अमित देगवेकर को गिरफ्तार कर चुकी है। वाघमारे को जून में गिरफ्तार किया गया था और उसने दक्षिणपंथी समूहों से अपने संबंधों की बात मानी थी। हिंदू युवा सेना का गठन करने वाले नवीन को एसआइटी ने इस मामले में सबसे पहले गिरफ्तार किया था। वह उस समय हथियार बेचने जा रहा था। जबकि चार अन्य लोगों को एसआइटी ने तब गिरफ्तार किया था जब वे दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के लिए प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक केएस भगवान की हत्या की योजना बना रहे थे।

 

About Samar Saleel

Check Also

CM पद पर फंसेगा पेच, दोबारा एकनाथ या अबकी बार देवेंद्र? BJP के लिए नतीजों के क्या मायने

मुंबई।  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बंपर ...