कोल्ड ड्रिंक्स और पानी की बोतलों की वजह से प्लास्टिक की बोतलें कहीं भी फेंकी हुई दिख जाती हैं। लेकिन अगर आप इसको इधर उधर न फेंक, कंपनियों को वापस करें तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। दरअसल मिनरल वाटर और कोल्ड ड्रिंक्स की कंपनियों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए प्लास्टिक बोतल को वापस लेने का Buyback बायबैक प्लान लेकर आई हैं जिसके तहत कंपनियां ग्राहकों से सीधे प्लास्टिक बोतल खरीदेंगी।
बोतल पर छपी होगी Buyback की कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोल्ड ड्रिंक और मिनरल वाटर बनाने वाली पेप्सीको, कोका कोला और बिस्लरी जैसी कंपनियां इस प्लान के तहत अपनी प्लास्टिक की बोतलों को ग्राहक से खरीदेंगी और ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई मैन्युफैक्चरिंग के दौरान प्लास्टिक की बोतलों पर बायबैक वैल्यू भी लिखना शुरू कर दिया है। अब जब आप बाजार से इन्हे खरीदेंगे तो बाकी चीजों के साथ ही बोतल की बायबैक की कीमत भी लिखी होगी।
- कपनियों द्वारा ये फैसला विभिन्न राज्यों में प्लास्टिक बैन को देखते हुए लिया गया है।