संघीय अदालत ने विदेशी नागरिकों की अमेरिका में तस्करी करने के मामले में दो भारतियों को 17 माह की सजा सुनाई है। न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी। अमेरिका के कार्यवाहक अटॉर्नी विलियम ई फिट्जपैट्रिक ने कहा कि निलेश कुमार पटेल और हर्षद मेहता को वाणिज्यिक कार्यों में इस्तेमाल किये जाने वाले विमानों के जरिए विदेशी नागरिकों को गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में पहुंचाने की साजिश में उनकी भूमिकाओं के लिए सजा सुनाई गयी है। जनवरी में उन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था।
Check Also
म्यांमार भूकंप में मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा, 3085 लोगों की मौत; करीब चार हजार घायल और 341 लापता
म्यांमार में करीब एक हफ्ते पहले आए भूकंप में मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ ...