Breaking News

Madhya Pradesh: सिंगरौली में आमने-सामने से टकराईं ट्रेन, 3 की मौत

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एनटीपीसी की दो मालगाड़ियां आमने-सामने से टकरा गई, जिसके चलते दोनों गाड़ियों की बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। इस हादसे में दोनों गाड़ियों के रेल कर्मचारियों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। एनटीपीसी की 2 कोयला मालगाड़ी रविवार तड़के टकरा गईं। हादसे में 3 लोको पायलटों की मौत हो गई। बैढ़न इलाके के रिहन्द नगर में एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी, जबकि दूसरी मालगाड़ी खाली लौट रही थी।

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को एनटीपीसी संयंत्र की दो मालगाड़ियां बैढ़न थाना क्षेत्र में आमने-सामने से टकराई गई। इनमें एक मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी वहीं दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी खाली थी। इस हादसे में दोनों गाड़ियों के कर्मचारियों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

सूत्रों का कहना है कि एनटीपीसी संयंत्र तक कोयला ले जाने के लिए एकल (सिंगल) रेल लाइन है। एक समय में एक तरफ से ही गाड़ी को निकाला जाता है, मगर एक लाइन पर दोनों ओर से गाड़ियां आ गई जिसके चलते यह हादसा हुआ।

About Aditya Jaiswal

Check Also

भारत में 2023 में प्राकृतिक आपदाओं की वजह से पांच लाख लोग विस्थापित, IDMC की रिपोर्ट में दावा

भारत में 2023 में बाढ़, तूफान, भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की वजह से पांच ...