Breaking News

भारत के हमलों में घायल होने वाले दो और पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, पहले किया था 11 के मरने का दावा

इस्लामाबाद:  ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सैन्य कार्रवाई से हुए भारी नुकसान को छिपाने वाले पाकिस्तान की सच्चाई धीरे-धीरे सामने आने लगी है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को बताया कि भारत के साथ हालिया टकराव में घायल हुए उसके दो और सैनिकों की मौत हो गई है। उसके मुताबिक, मरने वाले पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों की संख्या अब 13 हो गई है।

भारत के हमलों में घायल हुए थे दोनों सैनिक : आईएसपीआर
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक, ये दोनों सैनिक भारत के हमलों में घायल हो गए थे और बाद में दम तोड़ दिया। सेना ने अपने बयान में कहा कि मरने वालों में पाकिस्तान के हवलदार मुहम्मद नावेद और पाकिस्तानी वायु सेना के वरिष्ठ तकनीशियन मुहम्मद अयाज शामिल हैं। इससे पहले, मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने जानकारी दी थी कि अब तक 11 सैनिक मारे गए हैं और 78 घायल हुए हैं।

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
बता दें कि 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। मृतकों में अधिकांश पर्यटक शामिल थे। बाद में खुफिया एजेंसियों को इस हमले के तार पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों और पाकिस्तान से जुड़ते हुए दिखे। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। 8, 9 और 10 मई को भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों और सैन्य अड्डों को निशाना बनाया। करीब 100 सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए।

About News Desk (P)

Check Also

ऑपरेशन सिंधुः इजरायल में फंसे भारतीय को निकालने के प्रयास तेज

तेल अवीव (शाश्वत तिवारी)। ईरान और इजरायल (Iran and Israel) के बीच लगातार बढ़ते तनाव ...