उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश में गांजा तस्करी कई वर्षो से जारी है.उड़ीसा से गरियाबंद होते हुए रायपुर आ रही बोलरो वाहन में शादी का स्टीकर लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई लेकिन गरियाबंद पुलिस ने सेफ्टी चेकिंग में वाहन से 30 किलो गांजा बरामद किया है.
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि, ओडिसा के तस्कर मध्यप्रदेश के तस्कर को रायपुर छोड़ने के लिए आ रहे थे. किसी को शक ना हो इस लिए दो लड़कियों को बैठा कर रखा था. गाड़ी में शादी का स्टीकर भी लगाया गया था.
उड़ीसा के तस्कर मध्यप्रदेश के तस्कर को रायपुर में छोड़कर वापस जाने वाले थे. लेकिन इससे पहले पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सहदेव गिरी, ओडिशा के सुभाष चंद्र नायक, आरबी सोनी और रूबी सोनी को गिरफ्तार किया गया है.
गरियाबंद के एएसपी चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि वाहन में शादी का पर्चा लगा हुआ था इसमें एक महिला फोर्स की वर्दी पहन रखी थी. पुलिस को गुमराह कर गांजा का परिवहन किया जा रहा था.