Breaking News

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के सबसे अमीर बैंकर हैं उदय कोटक

ब्लूमबर्ग के मुताबिक उदय कोटक विश्व के सबसे अमीर बैंकर हैं जिनकी कुल संपत्ति 16 अरब डॉलर है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स पर 18 दिसंबर को उपलब्ध डेटा के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 16 अरब डॉलर है. विश्व के वे 125वें सबसे अमीर शख्स हैं. इस साल उनकी संपत्ति में 1.24 अरब डॉलर का उछाल आया है.

उदय कोटक मूल रूप से पश्चिमी गुजरात के रहने वाले हैं. 1985 में उन्होंने इन्वेस्टमेंट कंपनी की शुरुआत की थी. इसके लिए उन्होंने 30 लाख रुपये का जुगाड़ अपने परिवार और दोस्तों से किया था. बाद में उन्होंने महिंद्रा ग्रुप से पार्टनरशिप की. उदय कोटक ने धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो का विस्तार स्टॉक ब्रोकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड में किया. 2003 में रिजर्व बैंक से इसे बैंकिंग लाइसेंस मिला.

Uday Kotak

उदय कोटक की जिंदगी के बारे में कुछ बातें बहुत लोग नहीं जानते होंगे. कोटक बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे. एक दिन खेल के दौरान उनके सिर में गंभीर चोट लगी जिसके बाद इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी. इस घटना के बाद उन्होंने प्लेयर बनने का सपना छोड़ दिया और फैमिली कॉटन बिजनेस में रुचि दिखाने लगे. बाद में उन्होंने जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने 1985 में खुद की इन्वेस्टमेंट कंपनी खोली.

कोरोना के कारण जब अपने देश के बैंकों का बुरा हाल है, कोटक महिंद्रा बैंक का प्रदर्शन मुकाबले में बेहतर है. इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि उदय कोटक की लीडरशिप के कारण बैंक ने गंभीर सेक्टर को कभी भी खुलकर लोन नहीं बांटे. यही वजह है कि संकट के समय में भी उसका प्रदर्शन बेहतर है. बैंक ने संकट के दौर में कैपिटल भी इकट्ठा किया जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. कंपनी का बैड लोन का भार दूसरे बैंकों के मुकाबले कम है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...