Breaking News

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में खुदाई के दौरान मिली प्राचीन दीवार, सामने आ सकते हैं कई ऐतिहासिक राज

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के मंदिर परिसर में विस्तारीकरण के लिए चल रही खुदाई के दौरान शुक्रवार को लगभग 20 फीट नीचे पत्थरों की प्राचीन दीवार मिली है। पत्थरों पर प्राचीनकाल की नक्काशी की हुई है।

इसके बाद खुदाई का काम रोक दिया गया है। इसके साथ ही दीवार मिलने की सूचना मंदिर प्रशासन को भी दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि इस दीवार के माध्यम से उज्जैन के इतिहास काे लेकर नई जानकारी सामने आ सकती है। दरअसल, आज शुक्रवार को मंदिर के विस्तार के लिए सती माता मंदिर के पीछे सवारी मार्ग पर खुदाई का काम किया जा रहा था।

इसी दौरान खुदाई में पत्थर की दीवार मिली है। इसके बाद काम रोक दिया गया। मंदिर के ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि मुगलकाल में मंदिर को नष्ट कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि मराठा शासकों के काल में मंदिर का पुनः निर्माण कराया गया था। जब मंदिर को ध्वस्त किया गया, तो मंदिर का प्राचीनतम हिस्सा दबा रहा होगा। उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग को मंदिर के आसपास खुदाई करानी चाहिए।

अवशेष किस काल का है, पत्थरों पर कौन सा शिल्प है, पुरातत्व विभाग को इस संबंध में जानकारी हासिल करनी चाहिए।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सरयू नदी के तुलसीघाट पर आचार्य सत्येंद्र दास ने ली जल समाधि, रामलला का दर्शन कर निकली थी अंतिम यात्रा

अयोध्या:  रामलला के मुख्य अर्चक रहे आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा बृहस्पतिवार को अयोध्या ...