Breaking News

Ukraine War: भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने बुलाई बड़ी बैठक

यूक्रेन में रूस के हमले का आज 18वां दिन है. अब तक तबाही जारी है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस की सेना का लगातार हमला जारी है. यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की.

इससे पहले 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत जंग में फंसे अपने पड़ोसी और विकासशील देशों के लोगों की मदद जारी रखेगा. रूस-यूक्रेन जारी युद्ध के चलते भारत के नागरिक वहां फंसे हुए थे, जिसमें ज्यादातर छात्र थे.

रूस ने यूक्रेन का चौथा सबसे बड़ा शहर निप्रो जो मध्य यूक्रेन में है, को पूरी तरह तबाह कर दिया है. यहां भी रूस ने मिसाइलें दागीं. वहीं, दक्षिणी यूक्रेन का माइकोलीव इलाका में एक के बाद एक धमाके हुए.

 

About News Room lko

Check Also

‘मराठा आरक्षण पर शरद पवार और कांग्रेस नेताओं का रुख साफ नहीं’, विपक्ष पर बावनकुले का आरोप

महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विपक्ष के नेताओं पर मराठा आरक्षण को लेकर ...