Breaking News

यूक्रेनी वायुसेना का दावा- खारकीव में रूस के 29 ड्रोनों में से 28 को मार गिराया गया

यूक्रेन की वायुसेना ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि उन्होंने सोमवार की रात रूस के 29 ड्रोनों में से 28 को मार गिराया। इस ड्रोन हमले में खारकीव में चार निजी आवास, 25 ट्रक और बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। क्षेत्र के गवर्नर ओलेह साइनीहुबोव और यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि इस ड्रोन हमले में पांच लोग घायल भी हुए हैं।

गवर्नर ने आगे कहा कि बाद में एक मिसाइल हमले में परिवहन बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जिसमें दो और लोग घायल हो गए। दो ड्रोन को दिनिप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र में मार गिराया गया। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। तीन शाहिद ड्रोन को खेरसॉन क्षेत्र में और ओडेसा क्षेत्र में 14 ड्रोनों को मार गिराया गया। बाकी के ड्रोनों से मायकोलाइव, चर्केसी और किरोवोह्राद क्षेत्र को निशाना बनाया गया था। हाल ही में रूस ने यूक्रेन के आसपास ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए।

About News Desk (P)

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...