Breaking News

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा नेता ने घर घर जाकर एकत्र किए मिट्टी व मुठ्ठी भर चावल

गोरखपुर। चौरी चौरा क्षेत्र के नगर पचांयत मुन्डेरा बाजार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर पंचायत, मुण्डेरा बाजार में मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा नेता ने घर घर जाकर एकत्र किए मिट्टी व मुठ्ठी भर चावल

कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता अविजीत जायसवाल उर्फ लवी ने भारतीय जनता पार्टी चौरी चौरा मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में नगर के घरों से मिट्टी के कलश में मिट्टी लेकर व जहाँ पक्का मकान है वहाँ से अक्षत (चावल) लेते हुए ढोल नगाड़ों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। तदुपरांत नगर पंचायत चौरी चौरा के कैम्प कार्यालय में अमर शहीदों की याद में एक मुट्ठी मिट्टी में पंचप्राण लेते हुए प्रतिज्ञा किया गया।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा नेता ने घर घर जाकर एकत्र किए मिट्टी व मुठ्ठी भर चावल

इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र अनूप जायसवाल, अवध नारायण, आईटी सेल संजय जायसवाल, सुनील यादव, मनीष सिंह, देव अमृत राज, राजन पाण्डेय, संजय वर्मा, राकेश निषाद, सोनू वर्मा, मुहर्रम, नौशाद, जमशेद, शिवाकांत, बजरंगी, राजकुमार, बबलू व सैकड़ो भाजपा कर्यकर्ता सम्मिलित रहे।

👉यदि आप सैन्य अधिकारी बना चहते हो तो एनसीसी हेडक्वार्टर लखनऊ के प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर में ले प्रशिक्षण 

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

सुक्खू बोले- बारिश और बादल फटने की पूर्व चेतावनी के लिए प्रदेश में स्थापित होंगे 48 मौसम केंद्र

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम संबंधी आंकड़ों की सटीकता और जलवायु संबंधी चुनौतियों से त्वरित ...