Breaking News

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अमृत 2.0 योजनान्तर्गत 7वीं राज्य उच्चाधिकार प्राप्त संचालन समिति बैठक संपन्न

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में अमृत 2.0 योजनान्तर्गत 7वीं राज्य उच्चाधिकार प्राप्त संचालन समिति (एसएलटीसी) की बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अमृत 2.0 योजनान्तर्गत चल रही सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूरा कराया जाए।

👉भूकंप की तैयारी सिर्फ इमारतों के बारे में ही काफी नहीं!

परियोजनाओं में नई तकनीकी के साथ-साथ ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए। अब लोगों को पानी स्टोर करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आम जनमानस को स्वच्छ पेयजल 24X7 मिलेगा।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र

बैठक में अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु एक एजेन्सी (थर्ड पार्टी) उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) में रखे जाने के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया।

👉ब्राइड ट्रैफिकिंग : कुछ रिश्ते मीठे भी होते हैं

इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय तकनीकी समिति में संस्तुत 70 परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया, जिसमें 24X7 वाटर सप्लाई की 38 परियोजनायें शामिल हैं, जिसके तहत 62,515 कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त स्वीकृत परियोजनाओं में 21 जलापूर्ति की परियोजना शामिल है, जिसमें 3,34,388 कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे तथा 11 सीवरेज परियोजना के अन्तर्गत 43,792 कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे।

👉नौ दिन कन्या पूजकर सब जाते है भूल, देवी के नवरात्र तब लगते सभी फिजूल!

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास रंजन कुमार, एमडी उप्र जल निगम (शहरी) अनिल ढींगरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर शुरू की स्किलिंग यूनिट, प्लास्टिक से बनेंगी उपयोगी वस्तुएं

लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर (FICCI FLO Lucknow Chapter) ने आज 4 जुलाई 2025 को ...