Breaking News

स्वच्छ भारत अभियान के तहत CMS में ‘रिसाइक्लिंग ड्राइव’ शुरू, सिंगापुर के उच्चायुक्त सिमोन वाँग ने किया शुभारम्भ

लखनऊ। आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस में आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे सिंगापुर के उच्चायुक्त सिमोन वाँग ने दीप प्रज्जवलित कर ‘रिसाइक्लिंग ड्राइव’ का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर एलिस चेंक, डेप्युटी हाई कमिश्नर, सिंगापुर, सबरीना हो, रीजनल ग्रुप डायरेक्टर (साउथ एशिया), इण्टरप्राइज सिंगापुर, डिनाइज टैन, रीजनल ग्रुप डायरेक्टर (दिल्ली), इण्टरप्राइज सिंगापुर, वू पो चेंग, फर्स्ट सेक्रेटरी, सिंगापुर हाई कमीशन, दीपांशु शर्मा, असिस्टेन्ट इन्फार्मेशन ऑफीसर, सिंगापुर हाई कमीशन, डा. जगदीश गाँधी, संस्थापक सीएमएस, प्रो. गीता गाँधी किंगडन, प्रेसीडेन्ट एवं एमडी, सीएमएस एवं सीएमएस चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या अदिति शर्मा समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समारोह में सीएमएस चौक कैम्पस को ‘प्लेनेट वॉरियर सार्टिफिकेट’ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस ‘रिसाइक्लिंग ड्राइव’ के साथ ही सीएमएस।ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ एवं संयुक्त राष्ट संघ के ‘सस्टेनबल डेवलपमेन्ट गोल’ के उद्देश्यों को प्राप्त करने में दिशा में एक और आयाम किया है। इस अवसर पर मल्टीमीडिया प्रजेन्टेशन के माध्यम से शिक्षा, पर्यावरण एवं अन्य सामाजिक सरोकार के क्षेत्रों में सीएमएस के अभूतपूर्व योगदान को दर्शाया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सिंगापुर के उच्चायुक्त सिमोन वाँग ने कहा कि सीएमएस वास्तव में छात्रों को ‘गुड एण्ड स्मार्ट’ बना रहा है और उन्हें अपनी धरती व पर्यावरण हेतु विशेष रूप से जागरूक कर रहा है। सीएमएस का प्रयास सस्टेनबल डेवलपमेन्ट की दिशा में अहम योगदान है जिसमें भावी पीढी स्वयं से प्रेरित होकर स्वच्छ व शुद्ध पर्यावरण हेतु सहयोग करें। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सीएमएस अपने प्रत्येक छात्र को पर्यावरण का सजग प्रहरी बनाने को संकल्पित है और इसी उद्देश्य हेतु पर्यावरणीय स्वच्छता की दिशा में सीएमएस हमेशा से ही अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सीएमएस लखनऊ शहर को साफ सुथरा, हरा-भरा और प्राकृतिक रूप से सुन्दर बनाने में भरपूर योगदान दे रहा है। इस अवसर पर सीएमएस चौक कैम्पस के पूर्व छात्र एवं सिंगापुर स्थित ‘ब्लू प्लेनेट’ की सहयोगी भारतीय कम्पनी ब्लू प्लेनेट इन्वार्यनमेन्टल सल्यूशन्स प्रा. लि. के सीईओ एवं फाउण्डर, हर्ष मेहरोत्रा व प्रशांत सिंह ने स्वच्छ पर्यावरण हेतु सीएमएस के प्रयासों व योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर आज दोपहर बाद से 22 घंटे वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा

राम नगरी में यातायात डायवर्जन व्यवस्था रहेगी लागू। अयोध्या। राम नवमी व मेला के मद्देनजर ...