• रेलवे आम लोगों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, हम इसे एक टीम की तरह मिलकर आगे बढ़ाएंगे- रवनीत सिंह
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने आज रेल भवन में पदभार ग्रहण किया। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा तथा वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने रेल भवन पहुंचने पर उनका स्वागत किया। वी सोमन्ना, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने भी पदभार ग्रहण करने के दौरान उनका स्वागत किया।
मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए रवनीत सिंह ने कहा, आज मैं रेल राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण कर रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा पार्टी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा, हमें रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ, रेलवे बोर्ड के सदस्य और अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना है। मैं देश के नागरिकों को भी बधाई देता हूं। रेलवे आम लोगों को जोड़ती है, इसकी बहुत बड़ी भूमिका है। रेलवे लगातार 24+7 चलती है, हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मार्गदर्शन में इसे आगे बढ़ाने के लिए एक टीम के रूप में काम करेंगे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी