Breaking News

Aamir Khan की बेटी Ira को बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे ने किया प्रपोज, खुलेआम कपल ने किया रोमांस

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले अभिनेता आमिर खान  की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं।नूपुर ने बेहद खास अंदाज में इरा को प्रपोज किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आइरा के फोटोज वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। आइरा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट भी करती हैं और इस बीच उनके फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है।वीडियो पोस्ट करते हुए इरा खान ने अपनी सगाई की घोषणा की।

अब इस कपल को तमाम हस्तियों संग फैंस भी ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। इरा ने नूपुर शिखरे का रोमांटिक अंदाज में उन्हें प्रपोज करते हुए एक ड्रीमी प्रपोजल वीडियो शेयर किया। इसे मनमोहक रखते हुए नुपुर हाथ में अंगूठी लेकर एक घुटने के बल बैठ गए और इरा को शादी के लिए प्रपोज किया।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘पोपाई- उसने हां कह दिया, आइरा- हीहीही मैंने हां कह दिया (Popeye: She said yes, Ira: Hehe I said yes).’ इस कैप्शन से ऐसा समझ आ रहा है कि आइरा, नूपुर को प्यार से पोपाई कहती हैं।

About News Room lko

Check Also

मल्लिका शेरावत ने ‘बिग बॉस 18’ में किया सलमान खान के गाल पर किस, बोलीं- ‘आप मेरी आंखों में…’

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। इस शो में ...