Breaking News

केन्द्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की करी अपील

फिरोजाबाद। मंगलवार को नगला सिंघी क्षेत्र में माता सीयर देवी मंदिर पर जनसभा को संबोधित करने पहुंची केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले विकास और राजनीति एक परिवार के इर्द गिर्द घूमता था।

आजादी के बाद से ओबीसी आयोग गठित करने की मांग चली आ रही थी। अब भाजपा सरकार ने आयोग का गठन किया। मत्स्य संपदा योजना लागू की इससे यमुना, गंगा और समुद्र के किनारे रहने वाले निषाद समाज के लोग लाभान्वित होंगे। मत्स्य और पशु पालन मंत्रालय बनाने का काम किया। प्रदेश में 2017 से पहले सपा और बसपा की सरकार रहीं।

उन्होंने कहा, भाजपा को अभी अधिक समय नहीं हुआ है और बदलाव आपको देखने मिल रहा है। इस सरकार ने बिचौलियों को समाप्त कर दिया। जब तक भगवान राम का नाम रहेगा तब तक निषाद समाज का भी नाम रहेगा। मिशन शक्ति अभियान से बेटियों को सुरक्षा देने का काम किया। कृषि सुधार, गरीब कल्याण, वन नेशन वन राशनकार्ड, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य को लेकर सरकार काम कर रही है। जन धन खातों में तीन महीने तक पांच सौ रुपए और मुफ्त गैस सिलिंडर देने का काम किया। कोरोना के समय में भाजपा सरकार द्वारा मुफ्त अनाज दिया गया।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...