लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा सी.आई.एस.वी. मिनी कैम्प का नेशनल प्रेजेन्टेशन समारोह विद्यालय के आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों का आहवान किया कि बच्चों में प्रेम व भाईचारा की भावना का संचार करने हेतु प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें, ऐसे ही बच्चे आगे चलकर मानव जाति का गौरव बनेंगे। श्री मौर्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में विशेष सहायक हैं। बाल शिविर में बच्चों के साथ-साथ रहने से उनमें सहयोग की भावना का विकास होता है एवं उनमें शान्ति, एकता एवं आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है। इस मौके पर सी.आई.एस.वी. (भारत) के यू.पी. चैप्टर के प्रेसीडेन्ट एवं प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. किताबी ज्ञान के साथ साथ मानवता की शिक्षा देकर बच्चों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है और आज का यह कार्यक्रम इन्हीं विचारों का साकार रूप है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में ऐसे प्रयासों की जरूरत है जिससे प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व शान्ति एवं विश्व एकता के विचार मिल सकें।