सीतापुर/लहरपुर. पाटन दीन चौराहा पिच्छू पीठ रोड एक महिला और उसके ड्राइवर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर नगदी व जेवर लूट लिये और फरार हो गए। देर शाम सर्राफा की पत्नी और ड्राइवर को गोली मारकर लूटने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीक के अस्पताल भेजवाया जहां से दोनो को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक लहरपुर मजाशाह चौधरी मार्केट में रस्तोगी ज्वेलर्स एवं बैंकर्स आभूषण भंडार के नाम से सुरेंद्र रस्तोगी की दुकान है। सुरेंद्र रस्तोगी किसी काम से सीतापुर गए हुए थे। जिसके चलते उनकी दुकान को बंद करवाकर ड्राइवर रामू(35) पुत्र जगन्नाथ निवासी केसरीगंज और पत्नी सीमा रस्तोगी वापस घर जा रहे थे। तभी रास्ते में पिच्छू पीट रोड पर पहले से घात लगाए खड़े बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर सर्राफा की पत्नी को लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने गाड़ी पर पीछे बैठी सीमा रस्तोगी से बैग छीनने के दौरान जब सीमा को बेल्ट से पीटना शुरू किया तो ड्राइवर रामू ने इसका विरोध किया। यह देखकर बदमाशों ने गोली चला दी जो रामू के दाहिने कान को छेदते हुए पार हो गई। बदमाशों द्वारा किए गए कई राउण्ड फायरिंग में से एक गोली सीमा रस्तोगी की पीठ और सीने पर भी लगी है। लूट के दौरान गंभीर घायल हुए दोनों लोगों को पहले लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुए दोनों सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सीतापुर से गंभीर हालत में लखनऊ रेफर
इस बाबत पूंछने पर सीएमओ ए. के. गौतम ने फोन पर बताया कि दोनों की हालत बेहद गंभीर थी जिसके चलते दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने जुटाए आवश्यक सबूत
उधर गोलीकांड और लूट की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाल योगेश शाह,सीओ आर. पी. शुक्ल ने पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और अवश्य साक्ष्य जुटाए।
पुलिस पाटन दीन चौराहा पिच्छू रोड पर स्थित एक पान विक्रेता को पूछताछ के लिए अपने साथ कोतवाली ले गई है।
दो बाइक पर सवार थे 6 लुटेरे
सूत्रों के मुताबिक दो बाइक पर कुल 6 लुटेरे सवार थे जिनमें से एक गाड़ी पल्सर और दूसरी सुपर स्प्लेंडर बताई जा रही है। लुटेरे अपने साथ नकदी एयर ज्वेलरी से भरा बैग भी अपने साथ लूट ले गए जिसमें करीब दो लाख के गहने और नकदी मौजूद थी। जांच में जुटी स्थानी पुलिस।
रिपोर्ट: एहतिशाम बेग