Breaking News

यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू; बिधूना के पब्लिक पीजी कॉलेज को बनाया गया नोडल केंद्र

क्षेत्र में परीक्षा केंद्र बनाए गए 8 महाविद्यालयों को नोडल केंद्र से सम्बन्द्ध किया गया है, जो कि प्रतिदिन परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पूर्व यहां से पेपर और ओमएमआर शीट प्राप्त करेंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियाँ जमा कराकर बाई पोस्ट डाक के ज़रिए, विश्वविद्यालय के लिए भेज दी जाएँगी।

  • Published by- @MrAnshulGaurav, Written by- Anupama Sengar
  • Wednesday, 02 Febraury, 2022

औरैया। कानपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए तहसील मुख्यालय स्थित पब्लिक पीजी कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है। क्षेत्र में 8 महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रतिदिन परीक्षाएं शुरू होने से 2 घंटे पहले नोडल केंद्र के पेपर और ओएमआर शीट प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी।

परीक्षा से 2 घंटे पहले मिलेगी ओएमआर शीट

नोडल केंद्र के प्रभारी डॉ मनोज कुमार सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार से विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इसके लिए पब्लिक पीजी कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है। क्षेत्र में परीक्षा केंद्र बनाए गए 8 महाविद्यालयों को नोडल केंद्र से सम्बन्द्ध किया गया है, जो कि प्रतिदिन परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पूर्व यहां से पेपर और ओमएमआर शीट प्राप्त करेंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियाँ जमा कराकर बाई पोस्ट डाक के ज़रिए, विश्वविद्यालय के लिए भेज दी जाएँगी।

यह 8 महाविद्यालय बने परीक्षा केंद्र

नोडल प्रभारी ने बताया कि इस बार पब्लिक पीजी कॉलेज के अलावा डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय बिधूना, पुत्तू सिंह महाविद्यालय बिधूना, बाबू राम मोहन लाल महाविद्यालय बिधूना, गयादीन महाविद्यालय राठ गांव, द्वारका प्रसाद महाविद्यालय बिधूना, बी बी एस महाविद्यालय, डी, बी एस महाविद्यालय देईपुर और जी एस वाय डी स्मारक महाविद्यालय शंकरपुर कुदरकोट को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। नोडल प्रभारी ने बताया कि पब्लिक डिग्री कॉलेज बिधूना में 6 महाविद्यालयों के 1245 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।

About reporter

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...