Breaking News

मौसमी उतार चढ़ाव के बीच बढ़ेगी हवाओं की रफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) का स्तर सोमवार को भी खतरनाक बना हुआ है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में AQI 700 के पार है तो यूपी के हापुड़ जिले में यह 491 पहुंच गया है। वहीं, धूप खिलने और हवाओं की गति में थोड़ा इजाफा होने पर हल्की राहत मिली है, लेकिन स्वास्थ्य के मद्देनजर यह नाकाफी है।

Delhi NCR Pollution 2019 Report:

  • मौसमी उतार चढ़ाव के बीच सोमवार से हवा की रफ्तार बढ़ेगी और यह 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इससे दिल्ली का प्रदूषण भी आंशिक रूप से कुछ कम होगा।
  • प्रदूषण से लोग किस कदर परेशान हैं कि 40 फीसद लोग दिल्ली छोड़ना चाहते हैं।
  • दिल्ली में सबसे ज्यादा यानी तकरीबन 40 फीसद वाहनो से और 21 फीसद धूल के कणों प्रदूषण हो रहा है
  • सोमवार को जहां दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप निकली है तो वहीं हवा की रफ्तार भी तेज है
  • दिल्ली लगातार दुनिया का सबसे प्रदूषण शहर बना हुआ है
  • दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हो रही हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
  • दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए 15 नवंबर तक Odd-Even Scheme लागू
  • सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पराली जलाने समेत कई मुद्दों पर सुनवाई होगी।
  • दिल्ली में odd even Scheme को सफल बनाने के मकसद से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया साइकिल से अपने दफ्तर पहुुंचे।
  • प्रदूषण पर नजर रखने वाली एयर विजुअल वेबसाइट की मानें तो रविवार के बाद सोमवार को भी दुनिया का सबसे प्रदूषित दिल्ली है।
  • चिकित्सकों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है
  • पानी की मात्रा बढ़ाने के साथ बच्चों को घर पर ही रहने को कहा जा रहा है।
  • दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ और हापुड़ में 5 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।

तेज हवा चली तो घटा स्मॉग, मिली थोड़ी राहत

बीते चार दिनों से बना स्मॉग का चैंबर सोमवार को तेज हवा के कारण कम हो गया। स्मॉग की चादर हल्की पढ़ने से लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की शिकायत थोड़ी कम रही। वहीं दृश्यता भी पहले से बढ़ गई है। सोमवार को सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स-474 दर्ज किया गया जबकि यह है कि रविवार को 491 पहुंच गया था।

वायु प्रदूषण की स्थिति में अभी मामूली सुधार हुआ है, लेकिन रविवार देर रात से हवा की गति लगभग 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है इसके कारण स्मॉग और वायु मंडल में धूल के महीने व मोटे कण काफी कम हो गए हैं।

मौसम विभाग की माने तो हवा की गति सोमवार को दस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अधिक बनी रहेगी, अगर ऐसा होता है तो शाम तक वायु प्रदूषण की स्थिति में और सुधार देखने को मिलेगा। वहीं बृहस्पतिवार और शुक्रवार तक हल्की बारिश होने की भी संभावना है। बता दें कि बीते चार दिनों से जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के आसपास बना हुआ था।

फरीदाबाद में रविवार के मुकाबले राहत

About News Room lko

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...