Breaking News

आज से शुरू हो रही UP Board की परीक्षाएं

UP Board की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं जिसमें तक़रीबन 58 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इस बार नक़लविहीन परीक्षाओं के लिए तमाम एहतियात बरते जा रहे। ऐसे में पहली बार सभी जिलों में कोडयुक्त कॉपियां भेजी गई हैं जिसमें परीक्षार्थी को हर पन्ने पर अपना रोल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।

UP Board : डीएम, केंद्र व्यवस्थापक और DIOS होंगे जिम्मेदार

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर यह साफ कर दिया था कि यदि नकल हुई तो डीएम, केंद्र व्यवस्थापक और DIOS जिम्मेदार होंगे। नक़ल होने की स्थिति में केन्द्र व्यवस्थापक को जेल भेजा जाएगा।

बता दें कि मुख्य विषयों की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होगी।

  • हाईस्कूल की परीक्षाएं 28 फरवरी और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2 मार्च को खत्म होंगी।
  • आज हाईस्कूल की संगीत और इंटरमीडिएट की काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प, सिलाई की परीक्षा है।
  • हाईस्कूल की परीक्षा सुबह की पाली में तो इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शाम की पाली में होंगी।

-वरुण सिंह

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...