Breaking News

State level गंगा मंथन प्रतियोगिता की बैठक सम्पन्न

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन के सभागार में नमामि गंगे राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश के द्वारा जिला स्तरीय State level  राज्य स्तरीय गंगा मंथन प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

State level प्रतियोगिता की बैठक में

राज्य स्तरीय State level  प्रतियोगिता की बैठक में जिला वन अधिकारी ने बताया कि राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में गंगा नदी संरक्षण हेतु नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत सूचना, शिक्षा एवं संचार के द्वारा जन जागृति अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत गंगा मंथन प्रतियोगिता का आयोजन जिला एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गंगा मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा गंगा किनारे स्थित 25 जनपदों व लखनऊ में गंगा मंथन नाम से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गंगा समिति के सदस्यों से कहा कि जनपद पर गंगा मंथन के तहत जनपद स्तर पर सभी विद्यालयों एवं कालेजों में 14 वर्ष से 25 वर्ष के छात्र/छात्राओं के गंगा मंथन प्रतियोगिता का आयोजन करा लें। 15 फरवरी तक प्रविष्टियां प्राप्त की जायेगी। जिसमें गंगा गायन, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय छात्र/छात्राए को नकद ईनाम दिया जायेगा।

जिसमें प्रथम को दस हजार द्वितीय को चार हजार एवं तृतीय को दो हजार पांच सौ रूपये मात्र दिये जायेगे। समस्त प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं को 26 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले गंगा सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। स्लोगन प्रतियोगिता इस प्रकार की हो जिसमें किसी की भावनाओं को ठेस न पहुचे। स्लोगन लेखन का उपयोग राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा आवश्यकतानुसार गंगा संरक्षण के प्रचार-प्रसार हेतु किया जा सकता है। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...