Breaking News

यूपी पुलिस का सिपाही ही कर रहा था गौवंश की तस्करी, साथी संग हुआ गिरफ्तार

यूपी की योगी सरकार की गोतस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी है, किन्तु कानून के रखवाले की इस मामले में एंट्री ने पुलिस के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है. देवरिया पुलिस ने गोतस्करी मामले में यूपी पुलिस के एक सिपाही को उसके 10 साथियों के साथ अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों को उस वक़्त गिरफ्तार किया गया, जब गोवंश से लदे दो ट्रक यूपी से बिहार की बॉर्डर में प्रवेश कराये जा रहे थे. आरोपी दोनों ट्रकों के आगे स्कॉर्पियो कार से थे. आरोपी सिपाही का नाम दीपनारायण पासवान है.

देवरिया के मईल थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार को जानकारी मिली थी कि जौनपुर से गोवंश बिहार जा रहा है. ख़ुफ़िया इनपुट पर घेराबन्दी की गई, तो मामला सही निकला. दो ट्रक में 53 गाय-बैल ठूस-ठूसकर भरे हुए पाए गए. एक स्कार्पियो गाड़ी आगे चल रही थी, जो ट्रक की पायलेटिंग कर उसका आगे का रास्ता सुरक्षित कर रही थी. कुन्दौली में पुलिस ने स्कॉर्पियों कार में मौजूद लोगों के साथ दोनों ट्रक को रोक लिया. ट्रक में कुछ जानवर मृत मिले. पुलिस ने इस दौरान 10 लोगों को अरेस्ट कर लिया, जिसमें से एक यूपी पुलिस का सिपाही निकला.

आरोपी सिपाही का नाम ​दीपनारायण पासवान बताया जा रहा है, जो कि बलिया के उभाव थाने में तैनात था. बताया गया है कि बलिया पुलिस अधीक्षक ने उसे लाइन अटैच कर दिया था. वहीं इस मामले में यूपी पुलिस के सिपाही के शामिल होने की खबर से अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गईं है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने साथियों सहित दिया इस्तीफा, कहा पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा

लखनऊ। दो दशकों से अधिक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे छात्र राजनीति से निकले ...