अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के एटमी हरकत को देखते हुए अपनी नेवी वॉरशिप्स को कोरियाई पेनिनसुला के लिए रवाना कर दिया है। अमेरिका ने यह फैसला बीते दो महीनों में नॉर्थ कोरिया द्वारा कई मिसाइल टेस्ट किये जाने के बाद लिया है। कार्ल विन्सन को वेस्टर्न पैसिफिक में स्टैंड बाय मोड पर रहने के लिए बोला है।
यूएस पैसिफिक कमांड के कमांडर डेव बेनहेम के मुताबिक कार्ल विन्सन स्ट्राइक ग्रुप को वेस्टर्न पैसिफिक एरिया में शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। कोरियाई पेनिनसुला में जो स्ट्राइक ग्रुप भेजा गया है, उसमें निमित्ज क्लास एयरक्राफ्ट यूएसएस कार्ल विन्सन, एक कैरियर विंग, दो मिसाइल डेस्ट्रॉयर और एक गाइडेड मिसाइल क्रूजर शामिल हैं।