उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Chunav) के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई. जनपद के 22 ब्लॉक मुख्यालयों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच प्रमुख पद के लिए चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन किए.
प्रदेश के 75 जिलों में 826 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे इस चुनाव में नॉमिनेशन के बाद भारतीय जनता पार्टी को बड़े पैमाने पर निर्विरोध जीत तय हो गई है. जानकारी के अनुसार, बीजेपी के 292 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध जीतने जा रहे हैं.
इसके अलावा बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को भी 3 सीटों पर निर्विरोध जीत तय हो गई है. निर्विरोध निर्वाचन की साफ तस्वीर शुक्रवार को नाम वापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगी.
इस बार भी यहां बाहुबलियों का दबदबा कायम रहा है. अजमतगढ़ ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी मनीष मिश्रा और उनकी पत्नी अलका मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.नामांकन प्रक्रिया में 5 ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है.