Breaking News

कंगना रनौत ने दिया दान, मां ने भी दी एक महीने की पेंशन

देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुश्किल वक्त में आर्थिक मदद की अपील की जिसके बाद से लोग दिल खोलकर सहायता राशि दे रहे हैं। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी आगे आकर इसमें सहयोग दे रहे हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का भी नाम जुड़ गया है।

 

रंगोली ने कंगना के डोनेशन का खुलासा करते हुए कहा, ‘कंगना ने पीएम केयर फंड में 25 लाख रुपये दान किए हैं और दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को राशन भी बांटा है। हमें एक साथ खड़े होने की जरूरत है। जो हम कर सकते हैं, उसे बेस्ट तरीके से करने की जरूरत है। नरेंद्र मोदी जी को हमारे परिवार की तरफ से आभार।’

रंगोली ने आगे लिखा, ‘मेरी मां ने अपनी एक महीने की पेंशन दी है। हम नहीं जानते कि यह लॉकडाउन और कितना लंबा चलेगा, हमारे पास जो है हमें उसके साथ ही जिंदा रहना है। लेकिन हम राष्ट्र के लिए थोड़ा एडजस्ट कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी जी आपका धन्यवाद, हमें योगदान करने का मौका देने के लिए।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

मुंबई आने के बाद दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ दिखीं नताशा, फैंस बोले- खुश रहना चाहिए

नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस साल जुलाई में तलाक की ...