Breaking News

आगामी दो वर्षों में उत्तर प्रदेश का सड़क नेटवर्क अमेरिका से भी होगा बेहतर- नितिन गडकरी

लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (14 फरवरी) प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ₹1,028 करोड़ से अधिक की लागत वाली 114 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 440 करोड़ रुपए की लागत से बना लखनऊ का मुंशी पुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर भी शामिल है।

रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने सीएम योगी से की मुलाकात

आगामी दो वर्षों में उत्तर प्रदेश का सड़क नेटवर्क अमेरिका से भी होगा बेहतर- नितिन गडकरी

लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर होंगी। उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स लागत को घटाकर 9 प्रतिशत किया जाएगा, जिससे राज्य का निर्यात 1.5 प्रतिशत से अधिक बढ़ेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी अब बीमारू राज्य नहीं रहा है, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।

आगामी दो वर्षों में उत्तर प्रदेश का सड़क नेटवर्क अमेरिका से भी होगा बेहतर- नितिन गडकरी

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में हुए कुंभ मेले से राज्य की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त फायदा हुआ है। श्री गडकरी ने कहा कि इस आयोजन से उत्तर प्रदेश की जीडीपी में 3 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जो कम लागत में ज्यादा रोजगार उत्पन्न करता है। श्री गडकरी ने कहा कि होटल, टैक्सी, रेस्टोरेंट, छोटे व्यवसाय और स्थानीय कारीगरों को इसका सीधा लाभ मिला। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन की वृद्धि यूपी को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में पहली बार कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण में ऑटोमेटेड इंटेलिजेंट मशीन-गाइडेड प्रणाली का उपयोग किया गया है।

पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के संयोजन में राम नगरी में आ रहे श्रध्दालुओं के लिए भंडारे हुआ आयोजन

आगामी दो वर्षों में उत्तर प्रदेश का सड़क नेटवर्क अमेरिका से भी होगा बेहतर- नितिन गडकरी

• उत्तर प्रदेश को 9,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज उत्तर प्रदेश के लिए 9,000 करोड़ रुपये लागत की नई सड़क परियोजनाओं की घोषणा की। इसमें प्रयागराज-वाराणसी 125 किमी हाई-स्पीड कॉरिडोर (12,000 करोड़ रुपये), आगरा-अलीगढ़ 65 किमी सड़क, बदायूं-बरेली 39 किमी सड़क, रायबरेली- जौनपुर सड़क और कई अन्य सड़कें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वाराणसी से कोलकाता और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक नई सड़क परियोजनाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

ऋषि सुनक ने परिवार संग पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने साझा की तस्वीरें

  ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ...