उत्तराखंड के चमोली में 7 फरवरी को आए सैलाब में सबकुछ तबाह हो गया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 170 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. हादसे के बाद से ही लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.
वहीं सुरंग के पास नदी का बहाव तेज हो जाने से राहत काम को रोक देना पड़ा है. रैणी क्षेत्र में भी अलकनंदा नदी में पानी का बहाव काफी बढ़ गया है. इस कारण बचाव कार्य में लगी मशीनों और कर्मियों को फिलहाल वापस बुला लिया गया है. गौरतलब है कि बचाव दलों ने तपोवन टनल में झांकने के लिए देर रात 2 बजे से ही ड्रिलिंग अभियान शुरू किया था.
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे जवानों को पानी का बहाव बढ़ने के अलावा और कई तरह की भी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड के डीजीपी शोक कुमार ने कहा कि मलबा हटाने और सुरंग से लोगों को निकालने के लिए ड्रिल किया जा रहा था, लेकिन मशीन के टूटते के कारण काम बीच में ही रुक गया. हालांकि .यह भी सूचना आ रही है कि अब मशीन को ठीक कर लिया गया है और ड्रिलिंग का काम फिर शुरू हो गया है.
गौरतलब है कि लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों के जो शव मिले हैं, उसका डीएनए नमूने संरक्षित किया जा रहा है. अबतक 34 शवों में से 10 शव की पहचान की जा चुकी है. वहीं, ऑपरेशन में के तहत ड्रोन, मोटरवोट, डॉग स्क्वायड और मशीनों से सुरंग खोदकर लापता लोगों की तलाश की जा रही है. लेकिन सुरंग के जरिए भारी मात्रा में आ रहा मलबा बचाव दल के सामने बड़ी बाधा बनकर सामने आ रहा है.