Breaking News

उत्तराखंड: टैक्सी स्कूटी संचालकों ने मसूरी गांधी चौक को बनाया टैक्सी स्कूटी स्टैड, जाम के साथ लोगो को हो रही परेशानी

उत्तराखंड के मसूरी में इन दिनों टैक्सी स्कूटी संचालकों द्वारा गांधी चौक सहित माल रोड और पिक्चर पैलेस चौक पर सड़क पर की जा रही पार्किंग की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसके कारण लगातार जाम के झाम से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है.दरअसल टैक्सी स्कूटी संचालकों द्वारा मसूरी गांधी चौक  को टैक्सी स्कूटी स्टैड बना दिया गया है.

मसूरी में टैक्सी स्कूटी संचालकों को लाइसेंस देते समय उनके द्वारा चिंहित जगह से ही टैक्सी स्कूटीयों को संचालित करने की अनुमति दी गई है.  टैक्सी संचालकों द्वारा सैकड़ों की तादाद पर मसूरी के मुख्य चौकों पर स्कूटियों को लाकर वहां संचालित किया जा रहा है जिससे जाम के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी टैक्सी कार आनर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुदंर सिंह पवार ने मसूरी के मुख्य चौराहों से स्कूटी संचालन को लेकर मसूरी पुलिस से शिकायत की गई है. उन्होंने बताया कि कई बार स्थानीय प्रशासन और पुलिस से अनाधिकृत रूप और मसूरी के मुख्य चौकों से संचालित हो रही टैक्सी स्कूटीओं की शिकायत की गई है.

About News Room lko

Check Also

हम नक्सलवाद के सामने घुटने नहीं टेकते, नेस्तनाबूद कर देते हैं- योगी आदित्यनाथ

• योगी आदित्यनाथ ने कोरबा में जनसभा को किया संबोधित • कहा- कांग्रेस का नक्सलवाद ...