चंदौली। उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने के लिए नेशनल हाइवे-2 पर ग्राम नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर बने पुल के पीलर में दरार आ जाने से सैयदराजा की तरफ जाने वाले वाहन स्टील पुल से आवागमन कर रहे हैं। आपको बता दें कि ओवरलोड वाहनों के आने जाने से पुल पर लगी स्टील की चादरें क्षतिग्रस्त हो रही है जो कि आये दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रही हैं।
घटना आज सुबह की है जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में जाते जाते बच गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ। ट्रक रेलिंग में फसकर उपर ही रह गया तथा ड्राइवर और खलाशी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
विदित हो कि ग्राम नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर बने पुल के पीलर में दरार आ गया है। जबकि उसी नदी पर अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ ब्रिज अभी भी सलामत है। जिस पुल का पीलर टूटने के कगार पर है उस पुल पर 10 साल पहले यानी 2009 में आवागमन शुरू हुआ था।
रिपोर्ट-अमित कुशवाहा