Breaking News

ज़ीरो टॉलरेंस के मामले में बिगड़ी उत्तराखंड की स्थिति, नीति आयोग की Good Governance Index में मिला तीसरा स्थान

ज़ीरो टॉलरेंस के मामले में देश के 11 पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड तीसरे पायदान पर रहा. नीति आयोग की वर्ष 2020-21 रिपोर्ट में हुआ. जबकि इससे पहले 2019-20 में उत्तराखंड दूसरे पायदान पर था.

उत्तराखंड में सुशासन सूचकांक के मामले में गिरकर तीसरे पायदान पर आना कई सवाल खड़े करता है. उत्तराखंड का पड़ोसी राज्य हिमाचल से नीचे खिसकर तीसरे नंबर आ गया है, जबकि 2019 में उत्तराखंड दूसरे पायदान पर था. ये तब हुआ है जब प्रदेश भर में बीजेपी सरकार जीरो टारलेंस का राग अलाप रही है.

न्यायिक मामलों के निपटारे में उत्तराखंड की रैंकिंग दूसरी रही. पुलिस और महिला पुलिस की उपलब्धता के मामले में उत्तराखंड की रैंकिंग दूसरे स्थान पर है. इसमें नगालैंड पहले स्थान पर है.

उत्तराखंड का स्थान तीसरा है. जनस्वास्थ्य के मामले में मिजोरम पहले, हिमाचल छठे और उत्तराखंड सातवें स्थान पर है. जन अवस्थापना गतिविधि में पड़ोसी राज्य हिमाचल पहले पायदान पर जबकि उत्तराखंड आठवें स्थान पर है.

About News Room lko

Check Also

पुल की रेलिंग से टकराया यूटिलिटी वाहन, शीशा तोड़कर खाई में जा गिरे यात्री, एक की मौत..

उत्तरकाशी:  उत्तरकाशीम में मोरी नेटवाड़ सड़क पर मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। पूजेली ...