देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि पिछले 2-3 दिनों से कोविड के पॉजिटिव मामलों में 0.5% की बढ़ोतरी हुई हैं . ‘येलो अलर्ट’ लागू करने का निर्णय लिया गया है.
पिछले 24 घंटे में 331 नए मरीज सामने आए हैं. प्रेसवार्ता को दौरान केजरीवाल ने यह भी कहा है कि दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अधिकतर मामलों में ना तो अस्पताल जाने की जरूरत पड़ी रही है ना ऑक्सीजन, ना ही ICU और वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है.
इस अलर्ट के बाद रेड और ओरेंज अलर्ट भी आते हैं. दो दिनों तक लगातर पॉजिटिविटी रेट 0.5 % या इससे ऊपर रहे या एक सप्ताह के भीतर 1500 के ज्यादा केस दर्ज हों या फिर सप्ताह भर में औसतन 500 ऑक्सीजन बेड की जरूरत हो.
जानकारी के अनुसार इस अलर्ट के बाद आवश्यक सामग्री को छोड़कर बाजार ऑड-इवेन के तहत खोले जाते हैं. वहीं बाजार खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होता है.