Breaking News

केंद्र पर आने हर गरीब को लगे टीका: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ज़रूरी करने को लेकर सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जिन गरीबों के पास इंटरनेट नहीं है और वे बिना रजिस्ट्रेशन के पैदल चलकर टीकाकरण केंद्र पर आते हैं, तो उनको भी टीका लगवाने का हक़ है। उन्हें इस हक़ से वंचित नहीं रखा जा सकता।

राहुल गांधी ने कहा है कि टीका लगवाना देश के हर नागरिक का हक है और आज भी असंख्य गरीब ऐसे हैं जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है लेकिन उन्हें टीका लगाने के हक से वंचित नही रखा जा सकता है इसलिए टीकाकरण केंद्र पर आने वाले हर व्यक्ति को टीका लगना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, “वैक्सीन के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन काफ़ी नहीं। वैक्सीन सेंटर पर चल कर आने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है।”

About Samar Saleel

Check Also

एशिया में भारतीय बैंकों का प्रदर्शन सबसे अच्छा, दुनिया के टॉप-50 में SBI; निजी बैंकों ने भी बनाई जगह

नई दिल्ली। भारतीय बैंकों का प्रदर्शन एशिया में अपने समकक्षों की तुलना में सबसे अच्छा ...