Breaking News

ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज 728 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में आज 728 लोगों को वैक्सीन लगाई गई यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।  लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि आज गुरुद्वारा साहब में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का आज उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के निवर्तमान सदस्य सुख दर्शन सिंह बेदी जी ने अवलोकन किया।

वैक्सीनेशन सेंटर की प्रशंसा करते हुए श्री बेदी ने कहा कि कोरोना को हराने और देश से कोरोना को मिटाने के लिए वैक्सीन लगवाना ही एकमात्र उपाय है। वैक्सीन लगाने की सेवा करना सर्वोत्तम सेवा है और यह जीवन रक्षक है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी और मेडिकल टीम सही मायनों में कोरोनावरियर्स हैं। वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी खालसा इंटर कॉलेज के अध्यापक और गुरुद्वारे के सेवादार पूरी सेवा भावना और तन्मयता के साथ कर रहे हैं।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

एकेटीयू के छात्र बन सकते हैं एसोसिएट रिक्रूटर

• विश्वविद्यालय की ओर से आर्टेक इंफोसिस्टम कंपनी कराने जा रही है कैंपस प्लेसमेंट, चयनित ...