Breaking News

गणित ओलम्पियाड में सीएमएस के 14 छात्र चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 14 मेधावी छात्रों ने इण्डियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स (आईओक्यूएम) परीक्षा में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ हायर मैथमेटिक्स (एनबीएचएम) के संयोजकत्व में मैथमेटिक्स टीचर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई।

👉समाज कार्य दिनों-दिन एक विषय के रूप में भारत में अपनी पहचान बना रहा है: प्रो भारतीय

आईओक्यूएम परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले सीएमएस के 14 मेधावी छात्रों में अथर्व शुक्ला, सिद्धिमा शुक्ला, लोकेश सिंह, केशव शर्मा, फैजान, श्रेष्ठ मेहरोत्रा, शौर्य मणि, तेजस, हर्षवर्धन सिंह, प्रहर्ष चतुर्वेदी, रिषभ अग्रवाल, प्रांजली सिंह, रमन वत्सल मिश्रा एवं वैभव मणि त्रिपाठी शामिल हैं।

गणित ओलम्पियाड में सीएमएस के 14 छात्र चयनित

सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने इन सभी सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के मेधावी छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया, तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सफलता अर्जित कर सीएमएस के इस मेधावी छात्र ने अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया है।

इन सभी मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शैक्षिक वातावरण एवं अपने शिक्षकों के आत्मीयतापूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन को दिया है। अब ये छात्र होमी भाभा सेन्टर फॉर साइन्स एजूकेशन (एचबीसीएसई) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के अगले चरणों में सफलता अर्जित करने के उपरान्त इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स ओलम्पियाड में देश का प्रतिनिधित्व कर पायेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...