Breaking News

एनबीआरआई लखनऊ के सहयोग से नेवल एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया वन महोत्सव समारोह

लखनऊ। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) के सहयोग से नौसेना एनसीसी यूनिट लखनऊ ने गोमती रिवर फ्रंट पर नेवी बोट पूल क्षेत्र में वन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर, बड़ी संख्या में नौसेना एनसीसी कैडेटों, लड़ाकू नाविकों, एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों और नौसेना एनसीसी के कर्मचारियों सहित एनबीआरआई वैज्ञानिकों ने मिशन लाइफ प्रतिज्ञा ली।

एनबीआरआई लखनऊ के सहयोग से नेवल एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया वन महोत्सव समारोह

इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया और नेवी बोट पूल और रिवर फ्रंट क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नौसेना एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवेंदु सक्सेना ने की। इस दौरान वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और समन्वयक एनबीआरआई ईआईएसीपी कार्यक्रम डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

एनबीआरआई लखनऊ के सहयोग से नेवल एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया वन महोत्सव समारोह

डॉ पंकज, जो स्वयं एक पूर्व-एनसीसी कैडेट हैं, ने कैडेटों को एक प्रेरक व्याख्यान दिया और उन्हें पर्यावरण संरक्षण पर शिक्षित किया। इस अवसर पर (पर्यावरण सूचना, जागरूकता, क्षमता निर्माण और आजीविका कार्यक्रम) की टीम लीडर डॉ अंजू पटेल ने देश में 34 थीम आधारित ईआईएसीपी केंद्रों और पौधे और प्रदूषण विषय पर लखनऊ स्थित केंद्र के बारे में जानकारी दी।

एनबीआरआई लखनऊ के सहयोग से नेवल एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया वन महोत्सव समारोह

अपने समापन भाषण में, कमांडिंग ऑफिसर ने पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिक संरक्षण की दिशा में एनबीआरआई – ईआईएसीपी के प्रयास की सराहना की। उन्होंने देश में समुद्री पारिस्थितिक संरक्षण की दिशा में भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा निभाई गई भूमिकाओं को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी अपने प्रेरित युवा कैडेटों के माध्यम से राज्य और देश भर में पर्यावरण के मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...