Breaking News

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों के साथ कुलपति ने की समीक्षा बैठक

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में 28वें दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कुलपति ने संयोजकों से दीक्षांत की तैयारियों की जानकारी लेते हुए बताया कि 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से 28वां दीक्षांत समारोह प्रारम्भ होगा।

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों के साथ कुलपति ने की समीक्षा बैठक

इस दृष्टिगत विश्वविद्यालय की सभी छुट्टियां समारोह तक निरस्त की जाती है। इन दिनों में सभी समितियां तेजी से कार्यों को गति प्रदान करेंगी। बैठक में कुलपति ने संयोजकों से अब तक की हुई तैयारियों के बारें में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया।

👉अवध विश्वविद्याल: प्रो संतशरण मिश्र बनाए गए कुलानुशासक

बैठक में कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेंन्दु शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, कुलानुशासक प्रो एसएस मिश्र, प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो चयन कुमार मिश्र, प्रो एसके रायजादा, प्रो सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो नीलम पाठक, प्रो अनूप कुमार, प्रो शैलेन्द्र वर्मा, प्रो शैलेन्द्र कुमार, प्रो विनोद श्रीवास्तव, डाॅ गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी, अभियन्ता आरके सिंह, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...