गोरखपुर। चौरी चौरा क्षेत्र के तरकुलहा मंदिर से लेकर भोपा बाजार तक ईश्वरचंद जायसवाल के समर्थकों व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्तायों ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे श्रवण निषाद का भोपा बाजार चौराहे पर पुतला जलाकर विरोध किया। वही भोपा बाजार चौराहे पर श्रवण निषाद का काफिला रोककर जमकर नारेबाजी हुई बाहरी भगाओ चौरी चौरा बचाओ के नारे भी लगाए।
क्षेत्र के जनता का मांग है की चौरी चौरा विधान सभा क्षेत्र में जो भी प्रत्याशी हो वो हमारे क्षेत्र का हो बाहरी कोई भी हो मंजूर नही है। चौरी चौरा विधानसभा के जनता के साथ अन्याय हो रहा है।
हर बार भारतीय जनता पार्टी चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र से बाहरी प्रत्याशी को टिकट दे कर लड़ाती है। लेकिन इस बार क्षेत्र की जनता जागरूक हों गई है। स्थानीय प्रत्याशी कई सालो से जनता के बीच में रहकर उनके सुख दुख में साथ रहती है । स्थानीय जनता मे बाहरी प्रत्याशी को लेकर काफी आक्रोश है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवल