Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में ओपन जिम की शुरुआत, कुलपति ने की सराहना

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में औपचारिक रूप से ओपन जिम की शुरुआत (Open Gym Started) हो चुकी है। इस नवाचारपूर्ण पहल के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में एक खुला व्यायाम स्थल स्थापित किया गया है, जहाँ छात्र-छात्राएँ प्रातःकाल से ही नियमित रूप से योग, व्यायाम और फिटनेस गतिविधियों (Yoga, Exercise and Fitness Activities) में भाग ले रहे हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने जिम स्थल का निरीक्षण करते हुए छात्रों की भागीदारी और उत्साह की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। यह ओपन जिम न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती को बढ़ावा देगा, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।

कुलपति ने किया भाषा विश्वविद्यालय की हर्बल वाटिका का निरीक्षण

कुलपति प्रो अजय तनेजा की प्रेरणा से यह ओपन जिम परियोजना साकार हो पाई है। उनके मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के स्वास्थ्य व कल्याण को प्राथमिकता देते हुए इस महत्वपूर्ण सुविधा की स्थापना की है। इस ओपन जिम की शुरुआत से विश्वविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति सकारात्मक वातावरण बन रहा है। इस मौके पर माननीय कुलपति प्रो अजय तनेजा के साथ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ महेश कुमार भी मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी एवं पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में लगा रक्तदान शिविर

रक्तदाताओं को पुष्प, मेडल, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित लखनऊ। विश्व रक्तदान ...