Breaking News

उपराष्ट्रपति ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी। उपराष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि क्षेत्रीय विविधता से भरे हमारे राष्ट्र के अलग-अलग अंचलों में मनाए जाने वाले ये पर्व वास्तव में लहलहाती फसलों की कटाई का उत्सव हैं।

 

ये पर्व प्रकृति के प्रति हमारी विनम्र कृतज्ञता की अभिव्यक्ति हैं। इस अवसर पर जब हम सब साथ मिलकर वात्सल्यमयी प्रकृति द्वारा हमें प्रदान की गई समृद्ध संपन्नता का उल्लास मनाते हैं, हमें याद रखना चाहिए कि ये त्योहार भारत की विविधता में अंतर्निहित एकता का प्रतीक हैं। ये पावन पर्व हमारे जीवन में शांति, सौहार्द और शुभता लाएं।

About News Desk (P)

Check Also

‘हम तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण की बात करते हैं’, लोकसभा में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव ...