अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में 22 हजार 827 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 401अनुपस्थित रहे।
वही द्वितीय पाली में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में सिद्धि विनायक महाविद्यालय गोण्डा में सचलदल की सघन तलाशी में अर्थशास्त्र का एक परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। इस परीक्षार्थी पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।
विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि तीनों की पालियों की परीक्षा में 12625 छात्र व 10202 छात्राएं शामिल रही। वही 312 छात्र और 89 छात्राएं अनुपस्थित रही। विश्वविद्यालय द्वारा पांच सचलदल द्वारा विभिन्न जिलों के केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया जिनमें गोण्डा जनपद के एक महाविद्यालय में द्वितीय पाली एक छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते धरा गया।
👉स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं: कुलपति
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में 15 जनवरी को मकर संक्राति व 17 जनवरी को गुरू गोविन्द सिंह जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। विश्वविद्यालय की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार एथावत सम्पन्न होगी।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह