Breaking News

शातिर गिरफ्तार

सीतापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र के गांजर चैराहे पर गश्त कर रहे एसआई बीएल यादव,एसआई इस्लाम खान,सिपाही जुनैद अहमद ,सिपाही धर्मराज , गश्त के दौरान बाला निवासी मोहल्ला नवाब साहब पुरवा को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास एक मोटर साइकिल व एक कट्टा व कारतूस बरामद हुवी है बाला ने कस्बे में ही शिव भगवान नाग के घर से जेवरात सहित अन्य समान चैराया था चोरी हुआ समान भी पुलिस ने बरामद कर बाला को संछिप्त धाराओ के साथ जेल भेज दिया।
रिपोर्टः एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

राजूदास के प्रकरण में मझधार में फंसी भाजपा, बड़े नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं

अयोध्या:  हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास और डीएम नितीश कुमार के बीच हुई बहस और ...