Breaking News

शातिर गिरफ्तार

सीतापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र के गांजर चैराहे पर गश्त कर रहे एसआई बीएल यादव,एसआई इस्लाम खान,सिपाही जुनैद अहमद ,सिपाही धर्मराज , गश्त के दौरान बाला निवासी मोहल्ला नवाब साहब पुरवा को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास एक मोटर साइकिल व एक कट्टा व कारतूस बरामद हुवी है बाला ने कस्बे में ही शिव भगवान नाग के घर से जेवरात सहित अन्य समान चैराया था चोरी हुआ समान भी पुलिस ने बरामद कर बाला को संछिप्त धाराओ के साथ जेल भेज दिया।
रिपोर्टः एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

जनकल्याणकारी योजनाओं के वितरण में जनप्रतिनिधियों की हो अनिवार्य सहभागिता : सुरेश कुमार खन्ना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance and Parliamentary ...