लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज जैसे पॉश इलाके में बीजेपी के पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी की हत्या के मुख्य आरोपी विक्रम और सूरज को पुलिस ने आज वकीलों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर विक्रम और सूरज को पुलिस ने उस समय कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया, जब वो वकीलों के सहयोग से आत्मसमर्पण करने जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर विक्रम और सूरज को पकड़ने में नाकाम रही पुलिस को वकीलों ने सहयोग किया। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हो सकी। जबकि पुलिस इसे अपने ही बलबूते गिरफ्तार करने का दावा करते हुए अपनी पीठ थपथपा रही है। जिससे दोनों मुख्य आरोपी अब पुलिस की हिरासत में आ चुके हैं।
दरअसल 16 दिसंबर की रात हजरतगंज स्थित कसमंडा अपार्टमेंट के पास प्रॉपर्टी के विवाद में बीजेपी के पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्यकाण्ड के बाद वैभव के परिजनों ने पार्टनर सूरज शुक्ला और हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह को नामजद कराया था। हत्यकाण्ड के बाद अपनी किरकिरी से बचने के लिए पुलिस ने दोनों पर 20-20 हजार का ईनाम घोषित कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी।
Tags 20-20 thousand prizes arrested court premises former BJP MLA Gippi Tiwari hazratganj lawyers main accused murder police property disputes sun Vaibhav Tiwari Vikram
Check Also
‘मातृशक्ति के साथ सरकार का रवैया अपमानजनक, सुख सम्मान निधि के आवेदनों पर सरकार कब लेगी फैसला’
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से पूछा है कि सुख सम्मान निधि के ...