Breaking News

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा मिल रही है। इसे बाद फिल्म कंट्रोल के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने फिल्म में अनन्या पांडे की तारीफ की है। निर्देशक ने बताया अनन्या पांडे अपने लुक्स को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं होती। वह काम करने के लिए बहुत रिहर्सल करती हैं।

जान्हवी ने सिटाडेल हनी बनी की जमकर तारीफ की, वरुण-सामंथा के लिए बोली दिल छू लेने वाली बात

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- 'वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं'

शूट से पहले प्रैक्टिस करती हैं अनन्या

निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने अनन्या पांडे के काम को लेकर बात की। उन्होंने कहा, वो काम में बहुत ही अच्छी हैं। उन्होंने बताया अनन्या पांडे शूटिंग और काम के दौरान सेट पर बहुत ही मस्ती से काम करती हैं। विक्रमादित्य मोटवानी ने अनन्या पांडे को बहुत ही अच्छी अभिनेत्री बताया। उन्होंने कहा, अनन्या काम तो करती है, वह शूट से पहले प्रैक्टिस करती हैं।

Please watch this video also 

अनन्या पांडे को दी थी ऐसी सलाह

निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने कहा कि अनन्या को उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने आसपास के क्षेत्र को भूलकर अभिनय करने के लिए कहा, क्योंकि अनन्या को लैपटॉप पर देखते हुए शूटिंग करनी थी। निर्देशक ने कहा कि उन्हें अनन्या के काम करने का तरीका अच्छा लगता है। अनन्या पांडे की इस फिल्म में उनके अभिनय को प्रशंसकों ने बहुत पसंद किया।

Please watch this video also 

अनन्या पांडे को करना था मोटवानी के साथ काम

अनन्या ने कहा कि मोटवानी के साथ काम करना उनका सपना था और बहुत वक्त तक तो उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि वाकई में विक्रमादित्य ने अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। फिल्म 4 अक्तूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म को प्रशंसकों का प्यार मिला है।

About News Desk (P)

Check Also

मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भव्य समापन, फैवफेयर्स ने आयोजित किया दो दिवसीय समारोह

नई दिल्ली।  मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बिज एक्सपो और समिट 2024 का भव्य ...