बचपन में हम सभी ने दादी व नानी से चुडैल और डायन की कई प्रकार की कहानियां सुनी होगी। बडे होने में पता चलता है कि दरअसल इस दुनिया में चुडैल और डायन जैसी कुछ नहीं होती है। लेकिन अफ्रीका के घाना में 6 गांव ऐसे है जो चुडैलों के गांव के नाम से जाने जाते है। बताया जा रहा है कि जहां वो महिलाएं रहती है जिन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया जाता है। घाना में इस तरह के 6 गांव है, जिनमें से गांव गांबागा और गुशीगू प्रमुख माने जाते है। ऐसी महिलाओं की संख्या 1500 के आसपास ही होती है।
Tags afreca ghana Village witch ajab gajab
Check Also
मुस्लिम सामूहिक निकाह कमेटी के मंच से सद्भावना का सन्देश, गरीब बेटियों की हुई सामूहिक शादी
लखनऊ। मुस्लिम इजतिमाई निकाह कमेटी (Muslim Ijtimai Nikah Committee) का 17 वां सम्मेलन (17th Conference) ...